10 Rupees Plastic Notes In India
देश में दस रुपए के प्लास्टिक के नोट पांच शहरों में इस वर्ष के उत्तरार्ध
में चलन में लाए जाने की उम्मीद है. वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने
लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि दस रुपए मूल्यवर्ग के प्लास्टिक के
नोट चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अनुरूप 10 रुपए के एक अरब
प्लास्टिक नोट शुरुआत में पांच शहरों कोच्चि, मैसूर,जयपुर, शिमला तथा
भुवनेश्वर में चलन में लाए जाएंगे.
इन शहरों का चयन उनकी भौगोलिक तथा
मौसमी विविधता के मद्देनजर किया गया है. इन शहरों में इन नोटों का चलन इस
वर्ष के उत्तरार्ध में शुरू किए जाने की उम्मीद है.
No comments:
Post a Comment
Thanks For Visiting www.resultshub.net