Results News - RTMNU Summer 2019 Results- Click Here..

Search Any Result / Job :

Monday, February 9, 2015

Google Search Tips 2015

Google Search Tips 2015


 Following are the Very Easy ways to search the any terms in GOOGLE. 

 1) अगर आप किसी ऐसी चीज को तलाश रहे हैं, जिसके बारे में थोड़ी बहुत-जानकारी आप रखते हैं और उससे इतर जानकारी पाना चाहते हैं तो दो की-वर्ड्स के बीच में माइनस (-) का सिम्बल लगाकर सर्च करें.

2) अगर किसी शॉप की लोकेशन तलाश रहे हैं तो बेहतर होगा उस शॉप के नाम के साथ स्थान का पिन कोड टाइप कर सर्च करें.

3) अनेक शब्दों की बजाय एक शब्द का प्रयोग करें. इससे सटीक लिंक तक पहुंचा जा सकता है.

 4) किसी कोटेशन की तलाश में हैं तो सीधे कोटेशन लिख कर उसके दोनों तरफ कोटेशन मार्क ('') का इस्तेमाल करें.

5) कोशि‍श करें कि अगर किसी पॉपुलर वर्ड को लिख रहे हैं तो उसके साथ एक-दो और की-वर्ड टाइप करें.

6) अगर किसी कंटेंट को तलाश रहे हैं और उससे संबंधि‍त वेबसाइट का नाम आपको पता है तो की-वर्ड के बाद (:) का प्रयोग करते वेबसाइट का नाम लिखें.

7) अगर कोई खास फॉर्मेट ढूंढ रहे हैं तो की-वर्ड के साथ (:) लगाकर फाइल टाइप का प्रयोग करें. उदाहरण के लिए- budget 2014:pdf या budget 2014:XLS

8) अगर एक विषय से संबंधि‍त कई वर्ड लिख रहे हैं तो उनके बीच (:) का प्रयोग करें. उदाहरण के लिए- manjhi:resign:aajtak

9) अगर आपके पास कोई यूआरएल है और उससे संबंधित कंटेंट ढूंढना चाहते हैं तो related: के बाद उस यूआरएल को टाइप करें.

10) अगर किसी प्राइस रेंज के अंदर कोई आइटम तलाश रहे हैं तो दो डॉट (..) का प्रयोग करें. उदाहरण के लिए- iphone INR 40000..60000

11) नंबर को कन्वर्ट करने लिए सीधे सर्च बॉक्स में टाइप करें. उदाहरण के लिए- $500 to INR

12) दुनिया के किसी हिस्से में समय जानने के लिए सीधे time के साथ स्पेस देकर देश का नाम लिखें.

13) मौसम का हाल जानने के लिए weather के साथ स्पेस देकर शहर का नाम टाइप करें.

14) अगर किसी टर्म की परिभाषा तलाश रहे हैं तो define: के बाद स्पेस देकर वह टर्म टाइप करें.

15) आप गूगल पर इमेज से रिलेटेड इमेज भी सर्च कर सकते हैं. इसके लिए सर्च बॉक्स में सीधे अपने हार्डडिस्क में सेव इमेज को ड्रैग करें.

16) अगर आप दो चीजों में से किसी एक की तलाश कर रहे हैं तो दोनों वर्ड के बीच OR का इस्तेमाल करें.

17) अगर किसी दो टर्म को जोड़कर कुछ तलाशना चाहते हैं तो दोनों टर्म के बीच & का प्रयोग करें. जैसे- kohli & world cup

18) गूगल सर्च का इस्तेमाल कैल्कुलेटर के तौर पर भी किया जा सकता है. इसके लिए + - * / % का इस्तेमाल करें. जैसे गुणा करने के लिए- 5897*25687

19) इन दिनों हैशटैग का प्रयोग बढ़ा है. ऐसे में रिलेटेड लिंक की तलाश के लिए # का प्रयोग करना सही रहेगा.

20) किसी वर्ड या टर्म से पहले @ का प्रयोग करने पर गूगल सोशल मीडिया में उस टर्म या वर्ड के लिंक तक आपकी पहुंच बनाने में मदद कर सकता है.


No comments:

Post a Comment

Thanks For Visiting www.resultshub.net

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Google+ Followers..Join Now

Search Results, Jobs..